बुलंदशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र के महोली मैं जघन्य हत्याकांड डबल मर्डर के वादी और गवाहों को पुलिस पर धमकाने का आरोप
कोर्ट में हत्याकांड की गवाही देकर आ रहे गवाह आसिफ को रास्ते में रोक कर धमेडा के जंगल मैं लेजाकर पुलिस पर धमकाने का आरोप
पीड़ित आसिफ का दावा है कि ताऊ और ताई की हत्या करने वाले हत्या आरोपियों पर कोर्ट में चल रहा है केस
हत्या के केस में फैसला करने का दवाब बनाने को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर पीड़ितों को रोककर धमकाने का आरोप
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के धमेडा अड्डे के पास का मामला