बुलंदशहर : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 93वीं श्री महाचंडी कमेटी की 2 अक्टूबर कोशोभा यात्रा निकाली जाएगी वही 1 अक्टूबर को भव्य रूप से मुकुट पूजन किया गया इस बार श्री मां चंडी जी की शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां देखने को मिलेगी इस महा चंडी जी की शोभायात्रा को देखने के लिए जिला बुलंदशहर से लेकर अन्य राज्यों से भी लोग देखने आते हैं यह शोभा यात्रा दशहरे वाले दिन निकल जाती है इसमें मां चंडी जी के स्वरूप होते हैं जिसे देखने के लिए लोग पूरी साल इंतजार करते हैं और मां चंडी जी का आशीर्वाद में प्रसाद प्राप्त करते हैं इस कमेटी के मुख्य रूप से अजय वर्मा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल वरिष्ठ प्रभारी तमाम कमेटी के पदाधिकारी महत्वपूर्ण सहयोग रहता है
श्री महाचंडी जीकी 2 अक्टूबर को निकलेगी बड़ी धूम के धाम के साथ शोभायात्रा
