बुलंदशहर : जनपद में संचालित एम्बुलेंस सेवा जरूरतमंद लोगों के मददगार साबित हो रही है। बुधवार को शिकारपुर के सलेमपुर की एम्बुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया है। जिसके बाद प्रसूति और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इन दिनों जनपद में 81 एम्बुलेंस संचालित हैं। बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार दोहरे ने बताया एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए ट्रेंड ट्रेनर द्वारा समय समय पर एम्बुलेंस टीम को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके आधार पर ही एम्बुलेंस कर्मियों चिकित्सक टीम के निर्देश पर एम्बुलेंस में मरीजों को उपचार दिया जाता है। जनपद के लोग प्रसव सहित आपातकाल स्थित में एंबुलेंस सेवा ले रहे हैं। बुलंदशहर के एम्बुलेंस प्रोग्राम मैनेजर सर्वोत्तम यादव ने बताया कि बुधवार को गांव रसीदपुर निवासी सबदर अली द्वारा पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस के टोल फ्री नंबर संपर्क किया। जिसके बाद मरीज की निकट एम्बुलेंस सलेमपुर को आरक्षित किया गया। कुछ ही समय में आरक्षित एंबुलेंस स्पॉट पर पहुंचकर गई। जिसके बाद उन्होंने मरीज को एम्बुलेंस में बिठाया। उसी दौरान रास्ते में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस स्टाफ मुनीश अहमद ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा करा लिया। उसी दौरान एम्बुलेंस स्वास्थ्य कर्मी ने गर्भवती महिला के परिजनों और आशा के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद प्रसव कराया है। जिसके बाद ईएमटी मुनीश अहमद ने तत्काल प्रसूति और नवजात शिशु को उपचार के लिए शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। एम्बुलेंस के इस सराहनीय कार्य के लिए महिला के परिजन तथा अस्पताल टीम ने बहुत प्रशंसा की।यादव ने बताया कि पहले भी माह सितंबर में भी तीन डिलीवरी एंबुलेंस में सुरक्षित कराई गई थी। आपातकालीन स्थिति एम्बुलेंस के ईएमटी कंट्रोल रूम लखनऊ के द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सहायता लेकर मरीजों को उपचार देते हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव – गर्भवती महिला सहित नवजात को कराया अस्पताल में भर्ती – एंबुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
