बुलंदशहर : में मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वन पर्यावरण मंत्री जिला प्रभारी मंत्री आदरणीय डॉ अरुण सक्सैना जी ने बुलंदशहर के मुख्य बाजार अंसारी रोड पर मोदी सरकार द्वारा जो जी एस टी की दरें घटाकर जो ऐतिहासिक कार्य व्यापारियों एवं किसानों उपभोक्ताओं के लिए किया है उसको लेकर घटी जी एस टी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के स्टीकर दुकानों पर चिपकाने का काम किया व्यापारियों द्वारा मंत्री जी जिला अध्यक्ष आदरणीय विकास चौहान जी सदर विधायक आदरणीय प्रदीप चौधरी जी का पटका पहनाकर स्वागत भी किया साथ ही व्यापारी भाइयों और उपभोक्ताओ से सीधे संवाद किया जिसमें व्यापारी भाइयों और उपभोक्ताओ ने मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया व्यापारियों ने बताया कि जी एस टी कम होने के बाद बाजारों में खरीददारों की आवक बढ़ी है लोग कम पैसा खर्च करके अधिक खरीदारी कर पा रहे हैं प्रतिदिन उपयोग में इस्तेमाल करने वाली बहुत सारी वस्तुएं पर जी एस टी शून्य कर दी गई हैं एक व्यापारी ने बताया कि जो मोटर साइकिल दो लाख पचास हजार की आती थी अब वही गाड़ी पच्चीस हजार कम में खरीदी जा रही है सभी लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया इस अवसर पर मेरा योग गुरु जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर का भी रहना हुआ गरमाई उपस्थिति जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय विकास चौहान जी सदर बुलंदशहर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय प्रदीप चौधरी जी जिला उपाध्यक्ष भाई साहब दीपक ऋषि जी मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया जी बिल्लू पंडित जी अभिनव वर्मा जी मुकेश अग्रवाल जी मंडी वाले विशाल रस्तोगी जी पवन लोधी जी संस्कार वर्मा जी हिमांशु तोमर जी शरद साईं जी दिनेश कुमार धन्नू जी हितेश गर्ग जी पीतम जी अनिल चौधरी जी आदि आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही
मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ अरुण सक्सैना ने घटी जी एस टी को लेकर बुलंदशहर के मुख्य बाजार में किया व्यापारियों से संवाद नरेंद्र बंसल
