आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांग जनों को वितरण किए गए उपकरण ।

बुलंदशहर : में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुलंदशहर की तरफ से कृषि विद्यालय के प्रांगण में गंभीर दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम का संचालन गीतिका शर्मा जी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान और सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा सैफी समाजसेवी रहे। विधायक लक्ष्मी राज ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है दिव्यांग जनों को समाज में हर मुकाम पर पहुंचना सरकार की प्राथमिकता है जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि दिव्यांगों के लिए हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार है कभी भी दिव्यांग को कोई जरूरत है तो सरकारी योजना के लिए आ सकते हैं। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मानवेंद्र राजपूत ने दिव्यांग जनों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी। पुष्पेंद्र नागर ने बताया कि विभाग की तरफ से आज 70 व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है दिव्यांग जनों को चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग जनों को समाज और शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हम अग्रसर कार्य कर रहे हैं दिव्यांगजनों को जीवन यापन के लिए दुकान योजना शादी अनुदान योजना आवश्यक उपकरण योजना पेंशन योजना आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृष्णा फाउंडेशन के संरक्षक राजा सैफी ने कहा कि जनपद में किसी भी दिव्यांग को शिक्षा संबंधित किसी भी तरह की समस्या आए तो वह हमें संपर्क करें हम उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे अभिभावक दिव्यांग बच्चों को किसी भी कीमत पर काम नहीं आते यह बच्चे भी आगे बढ़कर समाज में नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में संस्था कृष्णा फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया दृष्टि बाधित बालिका ने बहुत ही सुंदर भजन गाकर सबका मन मोह लिया सभी लाभार्थी उपकरण पाकर खुश नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह जिला उपाध्यक्ष उषा बंसल दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक देशवाल, रॉबिन नागर पुनर्वास विशेषज्ञ,फहीम और जनपद से आए दिव्यांग और उनके अभिभावक उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *