जल शक्ति राज्यमंत्री ने पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जन अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

  • जनपद में 2025-26 में लगभग 40 लाख पौधारोपण किया जाएगा: डीएम
  • पर्यावरण को हरा भरा, स्वच्छ शुद्ध बनाए रखने के लिए फायरिंग रेंज चोला पर वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुलंदशहर : पेड़ बचाओ-पेड़ लगाओं जन अभियान 2.0 के अंतर्गतजनपद बुलन्दशहर में बुधवार को वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। जनपद में 2025-26 में लगभग 40 लाख पौधारोपण किया जाएगा। पर्यावरण को हरा भरा, स्वच्छ शुद्ध बनाए रखने के लिए फायरिंग रेंज चोला पर वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जल शक्ति उ0प्र0 दिनेश खटीक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पेड़ बचाने के लिए नाटक के माध्यम से जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ0 अंतुल तेवतिया सांसद डॉ0 भोला सिंह विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह, वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, वीसी बीडीए डॉ0 अंकुर लाठर, सीडीओ निशा ग्रेवाल सहित सम्बंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि पौधारोपण के लिए जन सहभागिता हेतु जनपद में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के विशिष्ट वन जैसे- शक्ति वन, अटल वन, शौर्य वन आदि बनाए जा रहे हैं। मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं के आधार पर सहजन भण्डारा के माध्यम से आमजन को सहजन के पौधे वितरित करने हेतु सहजन भण्डारा का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मंत्री जी ने संबोधित करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण जरूर करें। एक मां पेड़ के नाम से लगाकर उसका उसी प्रकार देखभाल करें जिस प्रकार मां अपने बच्चे का करती हैं। उन्होंने अपना भी उदाहरण देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभी अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाकर उसकी प्रतिदिन देखभाल की जाती है। स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है। हमें प्रकृति का ध्यान रखते हुए पौधरोपण करने की जरूरत है। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनों द्वारा फायरिंग रेंज चोला पर पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर आम जन को पौधों का वितरण भी किया गया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *