बुलंदशहर : योगी सरकार द्वारा प्रदेश में 5000 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के विलय के खिलाफ कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर शिक्षा, नौजवान और छात्र विरोधी होने का आरोप लगाए और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। योगी सरकार के फैसले को कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के अधिकारों पर डकैती डालने वाला बताया है। कांग्रेस ने ज्ञापन में राज्यपाल से प्रदेश में प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों के विलय को रोकने और प्रदेश में शिक्षक भर्ती शीघ्र कराने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के विलय का फैसला छात्र और गरीब विरोधी है। ग्रामीण देहात के बच्चों को शिक्षा के लिए दूर जाना होगा और स्कूलों से जुड़े रसोइए, सफाई कर्मी आदि बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों के विलय ने शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के अधिकारों पर भाजपा सरकार ने डकैती डाल दी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय रोजगार के अवसर खत्म कर रही है। जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर ठगने का काम किया है।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय बेरोजगार कर दिया है । शिक्षा को महंगा और कठिन कर धार्मिक उन्माद में युवाओं को धकेल रहे हैं। शिक्षा को सस्ता और आसान करने के बजाय सरकार महंगा और कठिन कर रही है। शहर अध्यक्ष रवि लोधी, वरिष्ठ नेता मनीष चतुर्वेदी और नईम मंसूरी ने कहा कि भाजपा लगातार जनविरोधी निर्णय लेकर प्रदेश को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही युवाओं, किसानों, गरीबों और छात्रों की हितैषी पार्टी है। भाजपा विकास और शिक्षित करने के बजाय युवाओं को बर्बाद कर रही है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर योगी सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, अनिल शर्मा, नरेंद्र चौधरी, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, वीरेंद्र शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, साजिद चौधरी, शकील अहमद, साजिद गाजी, लुकमान चौहान, मुफ्ते हसन, अरफात अली, किशन चौधरी, शहजाद अंसारी, नन्द किशोर वर्मा, मुकेश रजक, विमलेश कुमारी, आस मौ, दिनेश शर्मा, इशांक उर्फ इशू, पुष्पेंद्र चौधरी, सादिक सैफी, सलीमुद्दीन गौहर, साहिल शाह, राजेंद्र जाटव, शाहिद ठाकुर, अली मुराद आदि मौजूद रहे ।
प्राइमरी स्कूलों के विलय के खिलाफ कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नारेबाजी
