11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं योग गुरु

बुलंदशहर : में भले ही स्वामी रामदेव जी ने योग को घर घर पहुंचाने का कार्य किया है लेकिन पूरे विश्व में योग को पहुंचाने और योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान दिलाने का काम अपने भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेता नरेंद्र मोदी ने किया है योग गुरु जिला संयोजक भाजपा नरेंद्र बंसल बुलंदशहर आज 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद बुलंदशहर के काला आम मंडल के अंतर्गत आने वाले विवेकानन्द जी पार्क काला आम पर मुझे योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर को योग कराने का पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय विकास चौहान जी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष आदरणीय भीष्म सिसोदिया जी की व्यवस्था में मंडल की पूरी टीम दुर्वेश जी कुश जी अशोक जी आदि आदि गणमान्य पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल ओर सुंदर बनाने में अपना पूरा सहयोग दे रहे थे मेरे साथ प्रति दिन योग करने वाले साधक भी विजय गुप्ता जी मुकेश अग्रवाल जी बाबू सिंह जी सुरेश जी किशोर जी उमेश गुप्ता जी राजकुमार कोहली जी सुनील अग्रवाल जी सुनील वर्मा जी दीपक अग्रवाल जी प्रशांत जी प्रेम माहेश्वरी जी आदि आदि लोग भी योग करते नजर आए प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ आदरणीय डी के शर्मा जी भी उपस्थित रहे इन सभी के साथ योग कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में कई सौ साधक योग करने के लिए उपस्थित रहे योग का कार्यक्रम लगभग पौने दो घंटे चला सभी ने योग का भरपूर आनंद लिया और प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया समय की कीमत को समझें और इसका सदुपयोग करें समय निकलने के पश्चात कभी वापस नहीं आता जीवन में योग के लिए समय जरूर निकालें खाने में तीन सफेद चीजों से परहेज करें चीनी मैदा कच्चा नमक आप सब कुछ बाट सकते हैं लेकिन स्वास्थ्य को नहीं बाट सकते सफल जीवन जीने के लिए शरीर और दिमाग का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है योग की कुछ झलकियां

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *