बुलंदशहर में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर डी एम रोड स्थित Dr’s पैथ लैब पर शरबत एवं जलजीरा का वितरण किया।लवकेश गुप्ता, जुगनेश बंसल,विनय गुप्ता, अनुराग ❤️ अग्रवाल , और Dr’s पैथ लैब से पूनम गुप्ता विक्रांत जग्गा, सोनू, पंकज, तौहिद, विमल, पुष्पेंद्र, संदीप शर्मा आदि का रहा सहयोग
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी नेएकादशी पर शर्बत वितरण किया
