बुलंदशहर : में शनिवार को जनपद बुलंदशहर के राजनीतिक, सामाजिक व लंबे समय तक जनप्रतिनिधि रहे प्रोफेसर किरनपाल सिंह की रविंद्र नाट्यशाला निकुंज हाल नुमाईस ग्राउंड बुलंदशहर में आयोजित शोक सभा में जनपद, प्रदेश व देश सम्मिलित हुए। अनूपशहर से जिला महासचिव कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव, विधानसभा प्रभारी समाजवादी अनूपशहर शेख रईस, जिला महासचिव लोकदल इकबाल पठान ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक सभा को संबोधित करते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व मंत्री डीपी यादव, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, ठाकुर राकेश भाटी सहित दर्जनों नेताओं ने उन्हें बुलंदशहर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सच्चा समाजसेवी देशभक्ति व प्रभावशाली नेता बताते हुए उनके निधन से एक स्वच्छ राजनीति दलगत भावना से ऊपर उठकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करने वाले महान नेता के युग का अंत बताते हुए उनकी बेटी व परिवार को इस अपार दुख को सहने की हिम्मत प्रदान के साथ करने के साथ-साथ ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपनी श्री चरणों में स्थान देने की कामना की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता प्रोफेसर किरनपाल सिंह की शोक सभा में जिला महासचिव कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिले भर के नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…