औरंगाबाद में फिर हुई छापामार कार्रवाई

औरंगाबाद : बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़क कार्रवाई लगातार जारी है । विभाग की टीम ने औरंगाबाद में एक किराना स्टोर में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन कुंटल एक्सपायरी न्यूडल्स मसाला पकड़ा। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इस मसाले को टीम ने नष्ट करने की कार्रवाई की। खराब मसाले का सैंपल लेकर जांच पड़ताल हेतु लैबोरेटरी भेजा गया है।खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को एक बार फिर नाजिम किराना स्टोर पर पहुंचकर तलाशी ली तो वहां पंद्रह बोरियों में लगभग तीन कुंटल एक्सपायरी न्यूडल्स मसाला बरामद हुआ। किराना स्टोर मालिक नाजिम खान पुत्र राजुद्दीन उर्फ कौशिक बताया गया।मसाले का सैंपल लिया गया और नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में जेसीबी मशीन से गड्ढा कराकर उसे तत्काल नष्ट कराया गया। इस दौरान पुलिस और खाद्म सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व खाद्म सुरक्षा अधिकारी तहसील सदर महेश कुमार ने किया।राममिलन राना अनिल कौशल संजीत कुमार सैनेट्री सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला टीम में शामिल रहे।

Spread the love