बुलन्दशहर : दिनांक 09 जनवरी, 2026 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.01.2026 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित शातिर 01 अभियुक्त को चौला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो थाना गुलावठी पर पंजीकृत मुअसं- 01/2026 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे।अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता-*1- कौशल देव उर्फ नीटू पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम भन्डौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।*अभियुक्त कौशल देव उर्फ नीटू का आपराधिक इतिहास-*1- मुअसं-01/26 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर ।2- मुअसं-183/25 धारा 308(5)/317(2) बीएनएस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर ।3- मुअसं-182/25 धारा 308(5)/317(2) बीएनएस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर ।4- मुअसं-15/19 धारा 307/323/354ख/377/498ए/504/506 भादवि थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।*गिरफ्तार करने वाली टीम-*1- श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी।2- उ0नि0 वैभव पटेल3- है0का0 शमशाद, है0का0 सुनील कुमार, का0 राहुल कसाना, का0 अंकुर मलिक, म0का0 सुधा नोटियाल*मीडिया सेल बुलन्दशहर*
गैंगस्टर में वांछित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
