बुलंदशहर : में ककोड क्षेत्र के गाँव जैतपूर मे वोटर लिस्ट की ग्रामीणो के साथ क्षेत्रिय विधायक लक्ष्मी राज सिह ने मीटिग की क्षेत्रीय विधायक ने बताया वोटर लिस्ट के मामले में ककोड क्षेत्र पर सेंटेज में बहुत कम चल रहा है अगले तीन दिन और बचे हैं जल्दी से जल्दी अपनी वोट पर सभी ग्रामीण ध्यान है क्षेत्र के तीन गाँव में वोटों लिस्ट के मामले में जन संपर्क किया विधायक ने गाँव में अजय नगर जैतपुर बैलाना इस मौक़े पर गजराज सिंह पूर्व प्रधान ईश्वर चंद्र सिंह पूर्व प्रधान हरिंदर मोहर पाल समय सिंह धरमवीर मंडल अध्यक्ष ललित भाटी आदि कार्यकर्ता मौक़े पर रहे यमुना प्राधिकरण से गाँव जैतपुर में लाइट कि सुपरवाइज़र की ग्रामीणों ने शिकायत की ग्रामीणों ने बताया सुपरवाइज़र का व्यवहार बिलकुल ठीक नहीं है विधायक ने नाराज़गी जताते हुए अंतिम लास्ट मौक़ा दिया ग्रामीणों से सुपरवाइज़र का बोलने का तरीक़ा ठीक नहीं रहेगा तो यहाँ नौकरी नहीं करेगा गाँव जैतपुर मे
ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक ने पहुंचकर लोगों से वोट बढ़ाने की अपील
