बुलंदशहर : में आज जिला राजपूत सभा बुलंदशहर एवं युवा मोर्चा की टीम से साथ समस्त क्षत्रिय संगठनों ने जिनमे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, अन्य क्षत्रिय संगठनों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गयी अभद्र टिपण्णी पर रोष जताते हुए इन समस्त संगठनों ने सामूहिक विरोध दर्ज किया और रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया, साथ ही संगठन ने यह चेतावनी दी है कि भविष्य मे भी इस तरह के कृत्य के लिए कोई माफ़ी नहीं है। इस अवसर पर अध्यक्ष फूल सिंह सोलंकी ने इस बयान की कठोर शब्दों ने निंदा की और कहा कि सांसद का यह बयान क्षमा योग्य नहीं है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज राघव ने रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए बयान पर अन्य सांसदों से भी सवाल पूछा कि ज़ब वह संसद मे इस तरह का बयान दे रहा था तो बाकी सांसद क्या कर रहे थे, अब ये सांसद संसद के बाहर आकर मिडिया मे ब्यानबाजी सिर्फ इस बयान पर राजनैतिक लाभ लेने के लिए कर रहे है जिसका महापुरषो के सम्मान से कोई मतलब नहीं है। करणी सेना के निवर्तमान प्रदेश संगठन महामंत्री राणा बृजेश प्रताप सिँह ने कहा कि सभी पार्टियों द्वारा पूर्व मे भी क्षत्रिय समाज का अपमान किया जा चुका है जिसमे RJD के मनोज झा,पुरुषोत्तम रूपाला, गुलाब चंद कटारिया, अर्जुन राम मेघवाल जैसे लोग शामिल है इन सभी को सत्ता और इनकी राजनैतिक पार्टियों का सरक्षण प्राप्त है जिन सांसदों का उस समय संसद मे मुँह नहीं खुला वो अपने हाथो मे चूड़िया पहन ले, इस बयान पर रामजीलाल सुमन को कोई माफ़ी नहीं है। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हुए और रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया और उस समय सदन मे मौजूद अन्य सांसदों को चूड़िया भेंट की। इस कार्यक्रम मे सैकड़ो लोग शामिल रहे।
जिला राजपूत सभा बुलंदशहर एवं युवा मोर्चा की टीम से साथ समस्त क्षत्रिय संगठनों ने कलेक्ट गेट का किया घेराव
