पावन चिंतन धारा आश्रम ने मनाया सनातन नववर्ष उत्सवदेशभर में निकली सनातन नववर्ष की बधाई यात्रासनातन नववर्ष की बधाई यात्रा में उमड़ी भीड़

बुलंदशहर : में आज पावन चिंतन धारा आश्रम के तत्वाधान में संचालित युवा अभ्युदय मिशन द्वारा देशभर में धूमधाम से बहुत उत्साह के साथ सनातन नववर्ष मनाया गया। जिसके अंतर्गत अनेक राज्यों के 30 बड़े शहरों में, नव संवत्सर 2082 की ‘बधाई यात्रा’ निकाली गई। सनातन नववर्ष अर्थात् चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, जिस दिन सृष्टि की संरचना हुई, इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए पावन चिंतन धारा आश्रम के सदस्य एवम् युवा अभ्युदय मिशन के युवाओं ने जनमानस के बीच बधाई यात्रा निकलते हुए सभी के लिए नववर्ष मंगलमय होने की कामना की और सभी को बधाई भी दी। इसी उत्सव के अन्तर्गत
गाज़ियाबाद स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम द्वारा विश्वविख्यात संत एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर परमपूज्य डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरूजी’ के मार्गदर्शन में ग्रेटर नोएडा शहर में भी बधाई यात्रा निकाली गयी। जिसमें शहर के गणमान्य मुख्य अतिथि श्री नौरगं सिंह संघ प्रचारक जिला गौतम बुद्ध नगर उपस्थित रहे। यह यात्रा सेक्टर अल्फा टू से प्रारंभ होकर अनेक रास्तों से होती हुई अल्फा टू पर भारत माँ की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। साथ ही अनेक संगठनों के लोगों ने भिन्न भिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा में विभिन्न शहरों से सैंकडो की संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं ऋषिकुलशाला के बच्चो द्वारा दुर्गा माँ के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति भी की गई। जिससे आज का युवा अपनी भारतीय संस्कृति को जान सके।
इस अवसर दीदी श्रीमती सीमा गर्ग व लक्षेंद प्रताप सिंह ने जनमानस को संबोधित किया व उनके नेतृत्व में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग यात्रा में पहुंचे जिससे सारा क्षेत्र सनातन संस्कृति एवं नवरात्रि के रंग में नज़र आया तथा सब ओर मैया के जयघोष होते रहे। क्या युवा, क्या बच्चे, क्या बूढ़े सबका जोश देखते ही बनता था।
कार्यक्रम में आश्रम परिवार सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *