श्री श्याम सखा युवा मंडल, बुलंदशहर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पंचम दिवस की कथा

बुलंदशहर : में श्री श्याम सखा युवा मंडल, बुलंदशहर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पंचम दिवस की कथा आज अत्यंत आध्यात्मिक, भावपूर्ण तथा दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुई। वृंदावन धाम से पधारे पूज्य महाराज कृष्णि विजय कृष्ण जी ने श्रीकृष्ण बाल-लीला, गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग महोत्सव का ब्रजभाषा में बहुत सुंदर, विस्तृत एवं हृदयस्पर्शी वर्णन किया।उनकी मधुर वाणी, शास्त्रीय शैली तथा श्रद्धा–भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूज्य महाराज श्री ने आज की कथा में बताया कि—श्रीकृष्ण बाल लीला केवल मनोरंजन नहीं बल्कि परमात्मा के निष्कपट स्नेह, करुणा और धर्मस्थापना का संदेश है।गोवर्धन पूजा अहंकार पर विजय, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और भगवान पर सम्पूर्ण समर्पण का प्रतीक है।छप्पन भोग महोत्सव भक्ति के उत्कट प्रेम, निष्ठा तथा भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट समर्पण की दिव्य परंपरा है।श्री श्याम सखा युवा मंडल द्वारा श्री गिर्राज जी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया।महाराज श्री के दिव्य वचनों के दौरान पूरे परिसर में भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा का ऐसा संगम दिखाई दिया कि प्रत्येक भक्त का हृदय भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था।आज की कथा के मुख्य यजमान – श्रीमती मोनिका बंसल, धर्मपत्नी श्री सचिन कुमार बंसल व श्रीमती प्रज्ञा बंसल धर्मपत्नी श्री सुनील कुमार बंसल रहे।यजमान परिवार द्वारा भगवत् कथा की परंपरा के अनुसार विधिवत पूजन, आरती एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।मंदिर के निकट सर्राफा बाजार के सभी व्यापारियों द्वारा कथा में प्रेम भाव से सहयोग करने के लिए मंडल के पदाधिकारियों ने सभी का आभार प्रकट किया।आज की कथा में नगर के अनेक सम्मानित नागरिक एवं श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—श्रीमती शैल अग्रवाल, श्रीमती सोनल बंसल, श्रीमती पूर्णिमा बंसल, श्रीमती मीनाक्षी बंसल, श्रीमती नीलम गोयल, श्रीमती राजलक्ष्मी शर्मा, अभिनव वर्मा, दीपक शर्मा, तुषार अग्रवाल, अरविन्द यादव, गोपाल कृष्ण सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।सभी श्रद्धालुओं ने महाराज श्री के प्रवचन का आनंद लिया तथा कथा के उपरांत सामूहिक गोवर्धन पूजन, छप्पन भोग दर्शन, और हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। उपस्थित भक्तों ने बताया कि आज की कथा अत्यंत हृदयस्पर्शी, जीवनोपयोगी तथा दिव्य शक्ति का अनुभव कराने वाली रही।मंडल की ओर से आभार श्री श्याम सखा युवा मंडल ने सभी श्रद्धालुओं, यजमान परिवारों तथा सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और बताया कि कथा के शेष दिनों में भी इसी प्रकार भक्ति और उत्साह के साथ कार्यक्रम चलता रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *