डिबाई : राजघाट में रविवार को दिल्ली से यमुना जी के परम भक्त अशोक उपाध्याय का राजघाट आगमन पर श्री पातालेश्वर समिति के कार्यकर्ताओं ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।
साथ में अशोक उपाध्याय ने श्री पातालेश्वर समिति कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का पटना पहनकर उत्साह वर्णन किया और राजघाट के गंगा सेवकों को गंगा के प्रति प्रेरित किया साथ में गंगा के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। और नरौरा में सुशील शर्मा के अध्यक्षता में नरौरा बांसी घाट पर मीटिंग हुई बुलंदशहर के 39 गांव में से होकर वह रही है
गंगा जागरूकता उत्पन्न हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन भी रखा गया गंगा जन चेतना यात्रा चर्चा हुई नमामि गंगे व गंगा विचार मंच के नेतृत्व में गंगा जन चेतना यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बुलंदशहर से लेकर रामघाट तक यात्रा निकाली जाएगी इस शुभ अवसर पर गंगा वरियर्स आर्यन गौड़, श्री पातालेश्वर समिति संस्थापक पवन शर्मा,महासचिव मौनू यादव,महामंत्री रवि गोयल,युवा संगठन अध्यक्ष राहुल मित्तल,गंगा सेवक इंद्रेश राजपूत,भुपेंद्र सिंह,हिर्देश केवट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Drug prescribing information. Effects of Drug Abuse.
xenical
Some information about drug. Read now.