बुलंदशहर: आज दिनांक 4 9 2023 दिन सोमवार को साठा स्थित श्रीमनकामेश्वर मंदिर पर श्री प्रथम भवानी अखाड़ा कमेटी द्वारा अक्टूबर माह में निकलने वाली श्री प्रथम भवानी जी की विशाल भाव्य शोभा यात्रा के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के संस्थापक अमन अग्रवाल ने कमेटी को भंग कर नवनियुक्त कमेटी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष अनुज जौहरी उपाध्यक्ष मुकुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष शगुन अग्रवाल सचिव संजय सिंह सह सचिव अमन शर्मा मंत्री अनूप जौहरी महामंत्री बृजेश शर्मा जी को सर्व समिति से चुना गया संस्थापक अमन अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रथम भवानी जी की विशाल शोभा यात्रा में मां काली जी के रूद्र रूप बाहर से बुलाये कलाकार द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां का आयोजन किया जायेगा