बुलंदशहर : शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपेरा में एक सप्ताह पूर्व एक दलित युवक की गई थी हत्या। वहीं सोमवार को पीड़ित परिवार से बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल मिलने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रभारी रविन्द्र प्रधान जिलाध्यक्ष कमल राजन जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार विधान सभा प्रभारी डॉ. राहुल कुमार विधान सभा संयोजक धर्मवीर सिंह वरिष्ठ बसपा नेता धर्मपाल सिंह आदि शामिल रहे। घटना से संबंधित वार्ता उच्चाधिकारियों से की गई प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और आगे भी हर संभव मदद के लिए पार्टी का एक एक पदाधिकारी कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने की बात कही है। जिलाध्यक्ष ने पीड़ित दुखी परिवार को सांत्वना दी है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि हत्या में शेष बचें आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। इस मौके पीड़ित परिवार के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
पीड़ित परिवार से बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल मिला
