नवाब छतारी जावेद शाहिद साहब का समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने अधिवक्ताओं के साथ किया बुक के भेट कर जोरदार स्वागत
बुलंदशहर : में बुधवार को नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अनुप शहर के अध्यक्ष कमलचंद बंसल व सचिव दीपेंद्र सिंह राघव नवनियुक्त कार्यकारिणी को आज अनूपशहर ए डीजे श्री विनीत चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जावेद शाहिद शाहिद साहब सम्मिलित हुए शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा व संचालन एडवोकेट जावेद अख्तर ने किया समारोह को संबोधित करते हुए एडवोकेट सुरेश सिंह चौहान हरिश्चंद्र केपी शर्मा बलजीत सिसोदिया चौधरी राजेंद्र सिंह चौधरी रतेनदर सिंह बद्री सिंह वर्मा एडवोकेट शरद चंद्र कौशिक आदि ने बार के अधिवक्ताओं के मान सम्मान व बाध कार्यों को शीघ्र न्याय दिलाने का आह्वान किया ए डीजे विनीत चौधरी ए सीजीएम विनय कुमार सिंह ने न्यायिक अधिकारियों की ओर से पदकारियों के हित में संभव सहयोग का आश्वासन दिया स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेख रईस कांग्रेस नेता व समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव एडवोकेट शेख रेहान ने सचिव दीपेंद्र सिंह राघव को माल्यार्पण कर व बुके भेट कर किया स्वागत शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद राव एडवोकेट केपी शर्मा एडवोकेट रतेंद्र सिंह रायसेन प्रधान एडवोकेट अवधेश शर्मा एडवोकेट सुरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट शहाबुद्दीन एडवोकेट दुर्गेश सिसोदिया एडवोकेट गिरधर सारस्वत बार के अधिकांश अधिवक्ता सम्मिलित रहे ।