![](https://gultimes.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-19.10.26.jpeg)
बुलंदशहर में शुक्रवार को कांग्रेस के शीश नेतृत्व के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के क्रम में विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी से अनुमति के आधार पर नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यवाहक जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महिला जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ के नेतृत्व व कार्यवाहक नगर अध्यक्ष सलाम खान की अध्यक्षता में संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में नगर कार्यालय अनूपशहर पर एकत्रित होकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च व तहसील पहुंचकर अमित शाह इस्तीफा दो अमित शाह माफी मांगो बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारो के साथ धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अधिकारी को सोंपा।
![](https://gultimes.com/wp-content/uploads/2024/12/Shiv-Shakti-Informatics-1-1-1024x1024.jpg)
उपस्थित लोगों को धरना प्रदर्शन पर संबोधित करते हुए जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ राजेश शर्मा सलाम खान रविंद्र प्रधान आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को संविधान व लोकतंत्र को कुचलने वाला व खत्म करने की साजिश के साथ-साथ उनकी सक्रीड सोच को उजागर करने वाला बयान भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी को बताते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तथा गृहमंत्री से इस्तीफा व माफी की बात कही ज्ञापन सोंपाने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष कार्यवाहक बबलू कुरैशी सभासद विशाल कुमार, अहमद हसन ,वाहिद खान,राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा , मोहन सरीन, जीशान कुरैशी, कौशल शर्मा,राय सिंह प्रधान, चांद खां ,इंतजार अली प्रधान, योगेंद्र जाटव, कलुआ जाटव, सलमान सिद्दीकी,नेमपाल सिंह, सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।