बुलन्दशहर : न्यायालय जनपद बुलन्दहर में नियुक्त कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा न्यायालयों में विचाराधीन चल रहे अभियोगो में गवाहों को शमन, नोटिस व वारंट भेजकर उनको समय से न्यायालय में उपस्थिति कराकर प्रभावी पैरवी कर अपाधियों को सजा दिलवायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में कोर्ट मोहर्रिरों ( आरक्षी विकास पवार कोर्ट मोहर्रिर न्यायालय एडीजे-14 और मुख्य आरक्षी नीरज कुमार कोर्ट मोर्रिर मा0 न्यायालय एडीजे-08 और मुख्य आरक्षी कमल हसन मा0 न्यायालय एडीजे-04 और आरक्षी निशान्त कुमार मा0 न्यायालय एडीजे-02और मुख्य आरक्षी सचिन कुमार मा0 न्यायालय एसीजे एसडी एफटीसी और आरक्षी अजीत कुमार मा0 न्यायालय स्पेशल जेएम/एसीजे जेडी 03) को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में इसी प्रकार मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में कोर्ट मोहर्रिरों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
