बुलंदशहर : में आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के आगामी 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती मनाने के संबंध में जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में योजना बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर बुलंदशहर जनपद की सभी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मंडल पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। देश में एक प्रधान,एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े,’अखंड भारत’ के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके विचारों को सभी तक पहुँचा कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ने जानकारी देते हुए बताया आगामी 6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के संबंध में आज बैठक में सभी पदाधिकारी को हर विधानसभा में मंडलों पर गोष्ठी को संपन्न करने के लिए जिम्मेदारी देते हुए सभी कार्य सूचीबद्ध कर लिए गए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक दीपक दूल्हेरा जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि कुलदीप चौधरी ,गौरव मित्तल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,सन्दीप त्यागी,पुष्कर सिंह,अभिनव वर्मा,पवन लोधी,आदि उपस्थित रहे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल पर आयोजित होगी गोष्ठी
