बुलंदशहर/अनूपशहर : क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 9 मई को वीर शिरोमणि, हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर सुनील सिंह व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सुमन राघव व अलीगढ़ क्षत्रिय महासभा की अध्यक्ष सुनीता चौहान रहीं।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव,अखंड प्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। विचार गोष्ठी में क्षेत्र के दूरदराज से आए क्षत्रियों का आयोजन समिति ने पट्टिका पहनाकर स्वागत करते हुए मुख्य अतिथियों के पगड़ी बांध पर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल पंवार, ज्ञानेंद्र सिंह राघव , अभिजीत चौहान, अखंड प्रताप सिंह, राजकुमार राघव, ठाकुर सुनील सिंह,सुमन राघव ने महाराणा प्रताप जी को जाति-वर्ग, धर्म पर मर मिटने वाला महान योद्धा बताते हुए, उनके द्वारा सनातन परंपरा को बचाए रखने के लिए मुगलों को खदेड़ कर जीवन में त्याग-तपस्या, बलिदान की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके घास की रोटी खाकर अपनी सनातन परंपरा को बचाए रखने को महान योद्धा बताते हुए युवा पीढ़ी से उनके जीवन से प्रेरणा व कुरीतियों से दूर रहकर संगठित रहकर देश सेवा में जुटने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में अरबेश राघव , भूपेंद्र राघव, विजय राघव,प्रताप सिंह, ब्रजवीर सिंह प्रधान, सतीश राघव, हिटलर सिंह, भूपेंद्र सिंह रावल, सुमित राघव, रंजीत सिंह चौहान, दीपक कुशवाहा, दुष्यंत राघव सहित सैकड़ों क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।
