शिकारपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नामांकन के अन्तिम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, ने शिकारपुर तहसील का भ्रमण कर चल रही नगर निकाय के अध्यक्ष सदस्य पद हेतु नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिकारियों अभी तक हुए नामांकन के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया
कि नामांकन प्रक्रिया का अन्तिम दिन होने पर निर्धारित समय समाप्ति से पूर्व एनाउंसमेंट कराया जाए जिससे नामांकन करने वाले प्रत्याशी समय से अपना नामांकन कर सके निर्धारित समय के उपरांत कोई भी नामांकन दाखिल नहीं होगा नामांकन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है
तथा सभी को निर्देशित किया गया है कि नामांकन कक्ष में नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित व्यक्तियों की निर्धारित संख्या के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश न करें तथा उच्चाधिकारीगणों के चुनाव सम्बन्धित आदेशों-निर्देशों का पूर्णत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
