बुलंदशहर : आज दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कमालपुर में शानू चौधरी ने सभी ग्राम वासियो के साथ मिलकर गांव में विभिन्न स्थानों पर वृक्षा रोपण किया जिसमे ग्रामवासियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।प्रधान शानू चौधरी ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी गांव में विभिन्न स्थानों व स्कूल में ग्रामवासियो के सहयोग से वृक्षा रोपण किया है जिसमे आम जामुन कटहल फाइकस अमरूद आदि के पेड़ लगाए गए शानू चौधरी ने कहा कि अगर आपको पक्षियों की आवाज़ पसन्द हैंतो पिंजरे मत बनाइये पेड़ लगाइए । इस मौके पर शानू चौधरी, नेता जी ज़ुबैर ,हाजी निसार ,चरण सिंह ,आरिफ, दिनेश, तलहा, रघुवीर, टीकम सिंह, सिचाई विभाग से चन्द्रशेखर, व सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर गांव कमालपुर में ग्राम प्रधान ने किया वृक्षारोपण
