बुलंदशहर : में एक अन्य व्यापारिक संगठन को छोड़कर आए नीरज बंसल प्रभा प्रेस वाले ,व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मालवीय मार्ग में हुए शामिल*नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता,सिकंदराबाद प्रभारी हरीश अग्रवाल, मालवीय मार्ग अध्यक्ष पंकज शर्मा के कुशल नेतृत्व में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के परिवार में हुई बढ़ोतरी, एक अन्य व्यापारिक संगठन को छोड़कर आए नीरज बंसल ,प्रभा प्रेस के स्वामी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान मालवीय मार्ग के संगठन में हुए शामिल,व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान बुलंदशहर के नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, सिकंदराबाद प्रभारी हरीश अग्रवाल,मालवीय मार्ग बाजार के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा नीरज बंसल प्रभा प्रेस के स्वामी को मालवीय मार्ग बाजार का महामंत्री तत्काल प्रभाव से घोषित कर दिया गया है इस अवसर पर नीरज बंसल को मालवीय मार्ग बाजार के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने फूल फूल माला पहनाकर बहुत शानदार तरीके से स्वागत किया ,नीरज बंसल के व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संगठन मालवीय मार्ग के महामंत्री बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सभी व्यापारियों ने नीरज बंसल के संगठन में आने पर हर्ष व्यक्त किया हैइस अवसर पर शैलेंद्र शर्मा, विपिन अग्रवाल स्टार प्रेस मालवीय मार्ग, अरुणेश गुप्ता डीप कंप्यूटर, अनुज गर्ग कार्तिक कन्फेक्शनरी सहित अन्य सम्मानित व्यापारी भी मौजूद रहे।
व्यापारी सुरक्षा फॉर्म दिन व रात व्यापारियों के साथ अनिल देशभक्त
