अपना शहर

वैश्य समाज की ओर से खरीदे गए चैयरमैन के दो नामांकन पत्र

सिकंदराबा : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को भी नामांकन पत्र खरीदने वालों की खासी भीड़ रही। वैश्य समाज की ओर से दो लोगों ने एक साथ जाकर नामांकन पत्र खरीदे जिनमें त्रिवेशराम गुप्ता और एडवोकेट नवीन सिंहल शामिल रहे। वैश्य वर्ग से नामांकन पत्र खरीद से वैश्य वर्ग से भी निकाय चुनाव मे प्रत्याशी प्रत्याशी उतारने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि वैश्य वर्ग से 8 लोगों ने भाजपा से टिकिट की दावेदारी की है। वैश्यों का एक प्रतिनिधि मंडल बीजेपी के नेताओं से मिलकर वैश्य वर्ग की पैरोकारों कर रहा है। इस कड़ी मे मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय सांसद की एक टिप्पणी नागवार लगीं थी। जिसके चलते वैश्य समाज ने एक सभा कर भाजपा से निराशा मिलने पर समाज से एक व्यक्तित्व को चुनाव लड़ाने का दम भरा गया है।

चर्चा है कि उसी कड़ी में नामांकन खरीद हुई है। इस दौरान त्रिवेश गुप्ता ने बताया कि सिकंदराबाद सीट वैश्य बाहुल्य है। उसके बावजूद इस सीट पर आजादी से अब तक भाजपा ने एक बार भी वैश्य को चुनाव नही लड़ाया है।

जिसका समाज मे रिएक्शन है।जबकि वैश्य वर्ग भाजपा का ठोस और परम्परागत वोटर है। यहां यह भी बता दे कि वैश्य समाज सभी 8 टिकिट मांगने वालों मे से अपनी पसंद के किसी भी एक को टिकिट देने की सिफारिश कर रहा है। नामांकन खरीद के दौरान उनके साथ आदर्श ह्रदय गुप्ता, पियूष गोयल एडवोकेट, जगदीश गोयल, राहुल गुप्ता,विपिन गर्ग एडवोकेट सहित अनेक लोग शामिल रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *