बुलन्दशहर : खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव अरनिया के गांव ऊंचा गांव है जहाँ गाँव मे घुसते ही देसी शराब व अंग्रेज़ी शराब के ठेके है खुले हुए है जिसके पास तीन मन्दिर बने हुए है जिसकी वजह से पूजा अर्चना करने वाले लोगो को परेशानी हो रही है और धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया की अगर वहां कोई भी बहन बेटियां दीपक जलाने आए या कोई भी बाजार से आए तो वहां पर शराब पीने वाले मंदिर के पास मचाते हैं आतंक जिसकी वजह से बहन बेटियों का मंदिर में पूजा करना भी हो रहा है मुश्किल और बता दें कि शराब पीने वाले शराबी ऐसे हैं किसी पर पेंट नहीं तो किसी पर शर्ट नहीं आवागमन लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी जिसको लेकर आबकारी इंस्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
