औरंगाबाद : बुलंदशहर अद्भुत, अभूतपूर्व,अकल्पनीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ कस्बा औरंगाबाद में गुरुवार की सायं प्राचीन नागेश्वर मंदिर के समीप रामलीला मैदान में। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्याम संध्या में हजारों श्रद्धालुओं ने न केवल हाजरी लगाई बल्कि मध्य रात्रि तक अविचल रहकर बाबा श्याम के मधुर गीतों की भक्ति सरिता में जमकर गोते लगाये। श्याम संध्या के लिए आयोजकों ने दिन रात एक कर पूरे कार्यक्रम स्थल को फूल मालाओं एवं रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग कर दिखाया। बाबा श्याम बाबा का तीस फुट ऊंचा भव्य दरबार आकर्षक ढंग से किशोरी जी डेकोरेटर के प्रफुल्ल गुप्ता ने सुसज्जित किया। बाबा श्याम का क्षवि श्रंगार दीपेश सिंघल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंकज अग्रवाल ने श्री खाटू श्याम जी का पूजन करके किया। पूजन बाबा के दरबार सेवा दार सचिन अग्रवाल सोनू एवं अमन गोस्वामी ने कराया। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय कलाकार हिमांशु अग्रवाल ने बाबा का आव्हान किया। मंडल के लोकप्रिय कलाकार सोनू सैनी ने मंच संचालन करते हुए गुरूवंदना गणेश वंदना सरस्वती वंदना करते हुए सभी पंच रस्म अदायगी की।अमृतसर से पधारे विशिष्ट गायक कलाकार नूर मेहरा ने बाबा का गुणगान भक्ति गीतों से करते हुए अजब समा बांधा। श्रृद्धालुओं ने देर तक भक्ति गीतों का रसपान किया। अजय गोयल ने भोग सेवा की। बाबा का भोग लगने के पश्चात हरियाणा से पधारी लोकप्रिय भजन गायिका परविंदर पलक ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। परविंदर पलक के भक्ति गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप, अभिषेक सिंघल डांस ग्रुप मुजफ्फरनगर के कलाकारों ने कार्यक्रम को अभूतपूर्व अकल्पनीय बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। नागेश्वर मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता,मनोज गर्ग,सुरेश चंद्र पंसारी ने अतिथि गायक कलाकारों को पटका पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत सहित सभी उपनिरीक्षकों ने भी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और आयोजकों ने सभी अधिकारियों अतिथियों को पटका पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में डिबाई स्याना गुलावठी सिकंदरा बाद बुलंदशहर पिलखुवा सिंभावली अनूपशहर आदि के श्याम परिवार प्रेमियों ने अपनी गरिमा मय उपस्थित दर्ज कराई। आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया।बाबा की आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया।आयोजन समिति के पंकज अग्रवाल मयंक गोयल अजय गोयल नितिन गुप्ता सचिन सोनू हिमांशु अभिषेक सिंघल अमन गिरी हनी दीपांशु अमन गर्ग रजत गर्ग ने व्यवस्था संभाली। कैलाश कुमार अग्रवाल पवन सैनी राजेश गर्ग टीनू राजीव गुप्ता नमन अग्रवाल अमन सिंघल अभिषेक, मोहित रोहित नीरज अग्रवाल सोना वर्मा रुपेश चावला अंकुर अग्रवाल सतीश सिंघल कुलदीप सोनी ललित अग्रवाल अमित अग्रवाल मुकेश पवन सैनी केके शर्मा किशन गोयल आदि हजारों लोग मौजूद रहे।
श्याम संध्या में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई भक्ति सागर में डुबकी बाबा श्याम के भक्ति गीतों पर मध्य रात्रि तक झूमा अपार जनसमूह
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…