बुलंदशहर : में आज दिनांक 8.11.24 को होटल ग्रीन इंडिया में आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ मा जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया डॉ अंतुल तेवतिया जी ने दीप प्रज्वलिट कर किया। समारोह में जनपद की 2000 से अधिक आशाओं तथा संगीनियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में अध्यक्ष महोदया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 23_ 24 मे अपने अपने ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
आशाओं द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक गीत प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रदीप राणा cms जिला अस्पताल, डॉ अजय पटेल cms जिला महिला चिकित्सालय , डॉ धीर सिंह प्रोफेसर कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज के साथ साथ डॉ मनोज चौधरी जिलाध्यक्ष प्रा चिकित्सा सेवा/ अधीक्षक पहासू, डॉ शशि शेखर सिंह अधीक्षक शिकारपुर, डॉ सचिन भाटी प्रभारी वैर, डॉ हरेंद्र सिंह अधीक्षक लखावटी, डॉ शाह आलम प्रभारी मालागढ़ की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। सम्मेलन का सफल आयोजन डॉ सुनील कुमार ACMO, डॉ बसंत राम DLO, डॉ राजेश वर्मा ACMO, डॉ प्रवीण कुमार dyp CMO के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।
होटल ग्रीन इंडिया में आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…