बुलंदशहर : डिबाई तहसील के मदरसे में चल रही है गलत गतिविधियां बरारी गांव में मदरसा चलाने वाले एक शख्स ने अकरम व उसके परिवार को ठग लिया जब अकरम द्वारा उसका विरोध किया गया तो वहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों से उसके ऊपर दवा बनाया गया जहां पर उसने अपनी शिकायत जिलाअधिकारी और एसएसपी को दी उसका कहना है कि वहां पर तंत्र-मंत्र की विद्या के द्वारा उसको ठगा गया और वहां पर बाहर से आने वाले देश विदेश के लोगों के द्वारा फंडिग की जा रही है वह बाहर का रहने वाला व्यक्ति है और बरारी गांव के एक लड़के को उसने गोद ले लिया है जिससे कि वह गांव का नागरिक बन सके इसके वहां रहने से वहां पर मरीजों के लाइन लगी रहती है उन मरीजों को बेवकूफ बनाकर ठगा जाता है अनेक गलत गतिविधियों पर संक्रिया रहता है अपने गोद लिए पुत्र से मदरसे का संचालन करता है वह खुद संगठन का संचालन करता हैं अपने आप देश-विदेश में जाकर फंडिंग भी करता है जिसका विरोध करने पर अकरम को डराया धमकाया गया अकरम काफी परेशान है अकरम ने इसी संबंध में जिला अधिकारी और एसएसपी को अपना प्रार्थना पत्र दिया है*
एसएसपी को दिया गया शिकायती पत्र
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…