सिटी के देवीपुरा प्रथम स्थित सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर में आज पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश दिखा

बुलंदशहर : में रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के आहवान पर विभिन्न व्यापार मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं से एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि पहलागाम में हुए नरसंहार की घटना अत्यंत निंदनीय है । घटना में शामिल आतंकियों और उसके आकाओं का समूह नष्ट करने का अब समय आ गया है । केंद्र कि मोदी सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा । श्रद्धालुओं ने एक-एक दीपक जलाकर आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मां भगवती से प्रार्थना की । यह भी प्रार्थना की मां जिस प्रकार अआपने राक्षसों के संहार केलिए शस्त्र उठाए थे, उसी प्रकार इन आतंकियों का संहार करने के लिए एक बार फिर से शस्त्र उठाएं । जिससे भारत देश में अमन चैन एवं खुशहाली बनी रहे । इस दौरान मंदिर के पुरोहित शंकर शर्मा, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल, भाजपा नेता एवं योग गुरु नरेंद्र बंसल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, भारत विकास परिषद आरोही के अध्यक्ष संजय बिसारिया सहित अशोक कुमार मित्तल, रविकांत, बलराम चोकड़ात, अनिल माहेश्वरी, सचिन गोयल, सुयश देशभक्त, प्रियतम कुमार, देव शर्मा, अजय बंसल, सुमित माहेश्वरी, राजेश गुप्ता, सूर्य भूषण मित्तल, पंकज गर्ग, राजेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *