औरंगाबाद : बुलंदशहर ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने सोमवार को ग्राम शेखपुर गढ़वा में नवनिर्मित अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया। और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को श्रृद्धा पूर्वक नमन किया।विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम शेखपुर गढ़वा में अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को समानता न्याय और अधिकार दिलाने का जो मार्ग प्रशस्त किया वह हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख का ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर शाल बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख ने अंबेडकर पार्क में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया। पार्क का उद्घाटन होते ही समूचा समारोह स्थल बाबा साहेब अमर रहें,जय भीम के गगन भेदी नारों से गूंज उठा।यह पार्क ब्लाक प्रमुख, गांव की अंबेडकर समिति और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हाल ही में बनवाया गया था। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश में समानता का जो सपना देखा था उसे पूरा करना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। उनके आदर्शों पर चलकर ही सभ्य उन्नत सुशिक्षित संस्कारवान समाज का निर्माण संभव है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगवीर सिंह, शिवाली मंडल अध्यक्ष डॉ मोहित कपासिया छोटी सराय ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान ने किया अंबेडकर पार्क का लोकार्पण अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर शेखपुर गढ़वा में हुआ आयोजन
