पहलगाम के शहीदों को कांग्रेस ने कैंडल निकलकर दी श्रद्धांजलि

जिलाध्यक्ष बोले – “कराची तक तिरंगा फहराए सरकार”

बुलंदशहर : पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को कांग्रेस ने शुक्रवार को कैंडल मार्च व शोक सभा कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मलका पार्क से भगत सिंह चौक कालाआम तक कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शोकसभा में कांग्रेसियों ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और देशवासियों के लिए सुरक्षा में हुई चूक और खुफिया एजेंसियों की विफलता पर भी चिंता व्यक्त की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार लाहौर, कराची और रावलपिंडी तक भारत में शामिल करने के प्रयास करे और तिरंगा फहराए। उन्होंने कहा कि भारत का एक एक नागरिक पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने में सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले ने मानवता को शर्मसार किया है ।कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित, वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान को खत्म करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा का प्रचार करने के बजाय देश की सुरक्षा पर ध्यान दें। वरिष्ठ नेता सुभाष गांधी, देवेंद्र शर्मा, नईम मंसूरी, नाफ़े अंसारी और सचिन वशिष्ठ ने कहा कि पहलगाम हमला भारत की संप्रभुता पर हमला है । उन्होंने कहा कि गृहमंत्री हमले के लिए जिम्मेदार हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश से ज्यादा चुनाव की फिक्र में है। कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर आतंकी हमले की भर्त्सना की। कांग्रेसियों ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद लिखी तख्तियां हाथों में ले रखी थी। कैंडल मार्च में जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शिवराम बाल्मिकी, सुभाष गांधी, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूनम पंडित, देवेंद्र शर्मा, हर्षवर्धन बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, शकील अहमद, पौरुष शर्मा, मुनीर अकबर, प्रशांत बाल्मिकी, नईम मंसूरी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, डॉ इरफान, ज्ञानेंद्र राघव, आशु कुरैशी, मनीष चतुर्वेदी, डॉ एसडी शर्मा, अन्नू चौहान, सोहित गुर्जर, सादिक सैफी, आरिफ कुरैशी, ठाकुर शाह मोहम्मद, पुष्पेंद्र चौधरी, साहिल शाह, अनुज, दीपेश, सुहैल, रिफाकत, अब्दुल रहमान, जाने आलम, इंतजार अली, दानिश कुरैशी, डॉ जाहिर अहमद, तुषार पंडित, उम्मीद सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *