बुलंदशहर : के काला आम चौराह स्थित कलश होटल के प्रांगण में 13 अप्रैल दिन रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन व भंडारे में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण का आगमन होगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम के द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों को धर्म उपदेश प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम पिछले 20 वर्ष से लगातार प्रत्येक वर्ष बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।जिसमें अनेक अनेक जनपदों के सनातन प्रेमी कार्यक्रम में पहुंचकर अपने उपस्थिति दर्ज करते हैं, वह धर्म लाभ अर्जित करते हैं।
13 अप्रेल को जनपद बुलंदशहर आयेंगे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम
