बाडे में हुआ रामादल और असुर राज रावण के बीच घोर संग्राम
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सायं काल बाडे में लंका पति रावण का पुतला दहन किया गया। मैदान में लगे मेले में आसपास के गांवों से भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। रावण के पुतले में आग लगते ही समूचा मैदान जय श्री राम के गगन भेदी जयघोषों से गूंज उठा।विजय दशमी पर्व पर शनिवार की दोपहर जहांगीराबाद रोड़ स्थित नितिन सिंघल के प्रतिष्ठान से दशहरा जुलूस निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे चंडी भवानी ,अष्टम भवानी और नवमी काली जी अपने लांगुरियों के साथ राम रावण युद्ध में भाग लेने चल रही थीं। रामादल और लंका पति रावण भी अपने अपने रथों पर सवार होकर अंतिम निर्णायक युद्ध के लिए सज धज कर निकले। बाडे में पहुंच कर राम रावण के बीच घोर युद्ध हुआ। लंका पति रावण के भाई विभीषण की सलाह पर श्री राम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर उसका संहार किया। इसी के साथ रावण का पुतला धू धू करके जल उठा और समूचा मैदान जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल, सभासद शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, श्याम लाल लोधी, डॉ अशोक कुमार लोधी, शिवकुमार गुप्ता, विशाल वर्मा, मनोज गुप्ता, सुशील कुमार आदि हजारों लोग मौजूद रहे।थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस एस आई मुनेंद्र कुमार एस आई भावना चौधरी भारी पुलिस बल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे। मेला स्थल पर अग्नि शमन विभाग भी मौजूद रहा।