अमर सिंह महाविद्यालय में खेल सुविधाओं के लिए जयंत चौधरी ने दिये दस लाख केंद्रीय मंत्री की घोषणा से महाविद्यालय में खुशी का माहौल

औरंगाबाद : बुलंदशहर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अमर सिंह महाविद्यालय में खेल सुविधाओं में विस्तार हेतु अपनी निधि से दस लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया है। केंद्रीय मंत्री की घोषणा से महाविद्यालय में खुशी का माहौल छाया हुआ है।अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में प्रोफेसर तथा राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह के अनुरोध पर केंद्रित मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास एवं राज्य मंत्री शिक्षा विभाग चौधरी जयंत सिंह ने महाविद्यालय को दस लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया है। इस धनराशि को महाविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए कबड्डी एवं कुश्ती के गद्दों पर व्यय किया जायेगा।प्रोफेसर भीष्म सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा जिलाधिकारी बुलंदशहर को इस आशय का पत्र जारी हो चुका है। शीध्र ही महाविद्यालय में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार ने इस घोषणा पर खुशी का इजहार करते हुए जयंत चौधरी को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया है और। महाविद्यालय में खेल सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए प्रोफेसर भीष्म सिंह के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की है। महाविद्यालय में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

Spread the love