बुलंदशहर : में आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन श्री वासिक आज़ाद एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत और हास्य से भरपूर नाटक प्रमुख आकर्षण रहे। विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए गए अपने अनमोल पलों को साझा करते हुए शिक्षकों और प्रबंधन को उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। फेयरवेल के दौरान मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल की घोषणा की गई। कक्षा 12वीं के छात्र हारिस हसन को मिस्टर फेयरवेल और कनक त्यागी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। इन दोनों छात्रों को उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए यह सम्मान दिया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा, आप सभी हमारे विद्यालय के गौरव हैं। अपनी मेहनत और लगन से हमेशा ऊंचाई हासिल करें और विद्यालय का नाम रोशन करें। वहीं, विद्यालय के चेयरमेन श्री वासिक आजाद ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों के समूह फोटो सत्र के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के दिलों में अमिट यादें छोड़ गया।
आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर 12वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
