बुलन्दशहर : तहसील सदर परिसर में बने ईवीएम वेयरहाउस का आज जिला निर्वाचन से जुड़ी अधिकारी श्रुति ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में सुरक्षित रखी गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा व्यवस्था, सीलिंग, सीसीटीवी निगरानी एवं रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भरत राम यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की सुरक्षा प्रक्रिया एवं नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
तहसील सदर परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण।
