विकसित भारत–जी राम जी कार्यक्रम में किसानों-मजदूरों को योजनाओं की जानकारी।

बुलंदशहर : सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बराल में विकसित भारत–जी राम जी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसानों व मजदूरों को योजना के उद्देश्य, लाभ और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। बताया गया कि VB-G RAM G (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। बजट 2025-26 में ग्रामीण विकास मंत्रालय को ₹1.90 लाख करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन हुआ है, जिससे ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर है।मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने ग्रामीणों से योजना से जुड़कर रोजगार-आजीविका के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *