बुलंदशहर : में गौतमबुद्ध नगर स्थित द ग्लोबल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को देश के बलिदानियों की कुर्बानियों को स्मरण कर सच्चा देशभक्त बनने की प्रेरणा दी।कॉर्डिनेटर ललित भाटी ने शिक्षक की राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला। वहीं कॉर्डिनेटर संगीता अहलावत ने “नमन करें भारत माता को, वीरों की कुर्बानी को” रचना का भावपूर्ण वाचन किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपुल पाठक ने भी देशभक्ति रचना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में हेमलता, प्रदीप, सुधीर, यश त्रिपाठी, दीपांशी , दर्शिता शर्मा,सहित अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
द ग्लोबल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
