बुलंदशहर : में आज डी ए वी डिग्री कॉलेज बुलंदशहर मै रालोद जिलाध्यक्ष छात्र सभा शिवम चौधरी ने जिला कार्यकारिणी की बैठक की और छात्रों के साथ संवाद किया और जयंत चौधरी की नीतियों और विचारों को युवाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया और अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया। बैठक मै जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि छात्र और युवा ही संगठन की रीढ़ होते है जनपद मै छात्रों और युवा वर्ग को पार्टी की विचार धारा और जयंत चौधरी जी के कुशल नेतृत्व में युवाओं के विकास के लिए समर्पित कार्यों को छात्रों के बीच रखा।प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय महासचिव प्रो भीष्म सिंह ने छात्रों को राष्ट्रीय लोकदल मै जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा वर्ग देश को नई दिशा देता है जयंत चौधरी जी कौशल विकास के माध्यम से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।बैठक मै जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान,प्रोफेसर भीष्म सिंह,युवा जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर, छात्र सभा जिलाअध्यक्ष शिवम चौधरी, डा मांगेराम खटीक, रितिक ठाकुर, बादल सिरोही,हिना, प्रिया सैनी,सचिन कुमार, राखी,दुष्यंत,आशीष,गोलू सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रालोद छात्र सभा ने की कार्यकारिणी बैठक और छात्र संवाद
