बुलंदशहर : में अनूपशहर निवासी श्री ताजुद्दीन अहमद (बिट्टू ग़ाज़ी) जी ने विदेश में भारत का नाम रोशन किया Procuretech & Supply Chain Innovation – Annual Awards 2026 (दुबई, यूएई) के अंतर्गत मिडिल ईस्ट के टॉप 50 प्रोक्योरमेंट लीडर्स में नामित किया गया है वर्तमान में आप यूनियन प्रॉपर्टीज़, दुबई में हेड ऑफ़ प्रोक्योरमेंट के पद पर कार्यरत हैं। यह सम्मान आपकी निरंतर मेहनत, दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदारी और प्रोफेशनल उत्कृष्टता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो पहचान बनाई है, यह सर्व समाज के लिए गौरव की बात है
मिडिल ईस्ट के टॉप 50 प्रोक्योरमेंट लीडर्स में नामित किया गया
