औरंगाबाद : बुलंदशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी ने कायाकल्प सर्वेक्षण में जनपद में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी ने लगातार दूसरे वर्ष कायाकल्प सर्वे में सफलता हासिल की है।भारत सरकार के दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में चल रहे सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तमाम बिंदुओं पर आधारित कायाकल्प सर्वे कर स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति और वहां उपलब्ध तमाम सुविधाओं का आकलन किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी ने वर्ष 2024-25 में समूचे जनपद में तीसरे स्थान पर रह कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। जनपद बुलंदशहर में वर्ष 2024-25 में कराये गये कायाकल्प सर्वे में सी एच सी -बी बी नगर प्रथम,सी एच सी -जहांगीराबाद द्वितीय तथा सी एच सी -लखावटी तीसरे स्थान पर रहे हैं। जनपद में सिर्फ छ स्वास्थ्य केंद्र ही सर्वेक्षण में 70% अंक प्राप्त कर सफल साबित हो सके हैं। स्याना, दानपुर और शिकारपुर के स्वास्थ्य केंद्र भी सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहे।विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी ने वर्ष 2023-24 में भी कायाकल्प सर्वे में सफलता प्राप्त की थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने उक्त उपलब्धि पर हर्ष और संतोष जताते हुए सभी साथी चिकित्सकों, स्टाफ कर्मचारियों को बधाई दी और मिष्ठान वितरित कर सभी का मूंह मीठा कराया।उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और समर्पण से अस्पताल ने यह उपलब्धि हासिल की है इसके लिए सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर डॉ ए के सिंह, डॉ मनोज कुमार फार्मेसिस्ट नरेंद्र रावत, बी पी एम जावेद बी सी पी एम सर्विष्ठा देवी,बी ए एम कुलदीप लोकेश स्टाफ नर्स शहरोज विनीश लैब टेक्नीशियन प्रवीण आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
कायाकल्प सर्वे में सी एच सी लखावटी जनपद में तीसरे स्थान पर कायाकल्प सर्वे में लगातार दूसरे वर्ष सफलता हासिल
