बुलंदशहर : में समाज का सबसे बड़ा दुर्भाग्य वृद्ध आश्रम जिसमें आज रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा प्रदीप अग्रवाल दीपक बंसल एवं अन्य क्लब के सदस्यों के सहयोग से वृद्ध जनों को सर्दी में उनकी आवश्यकता अनुसार जर्सी, कार्डिगन, कैप, जुराब, दस्ताने, आदि का वितरण किया गया अपनी जरूरत के समान को पाकर उपस्थित वृद्ध जनों ने भाव विभोर हो कर सभी उपस्थित सदस्यों को आशीर्वाद दिया जिसे पाकर हम सभी सदस्य की आंखों में भी आंसू आ गए और सोच में पड़ गए जिस देश, समाज, में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्या वहां भी वृद्ध आश्रम में हमारे माता-पिता रूपी भगवान रहने चाहिए🙏अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जुगनेश बंसल, अजय गोयल आदि सदस्य इस नेक कार्य में उपस्थित रहे
आओ एक नेक कामकरे
