बुलन्दशहर : ऑनेस्ट क्लब बुलंदशहर ‘संस्कार’ द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत 8 जनवरी की रात्रि एक विशेष सेवा अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रदर्शनी मैदान के निकट स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों एवं रेन बसेरों में आयोजित किया गया, जहाँ जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुँचकर जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र प्रदान किए और मानवता, करुणा एवं सेवा भाव का संदेश दिया। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के प्रति क्लब की संवेदनशीलता को दर्शाती है।इस सेवा अभियान में अध्यक्ष शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता समर्थ गुप्ता, सचिव अंकुश वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी तुषार अग्रवाल सहित क्षितिज अग्रवाल, अनंत गुप्ता, भाविक गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।ऑनेस्ट क्लब बुलंदशहर ‘संस्कार’ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को समय पर सहयोग मिल सके।
ऑनेस्ट क्लब बुलंदशहर ‘संस्कार’ द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण
