भाजपा नेता समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बुलन्दशहर : जनपद बुलंदशहर में ब्लॉक प्रमुख के भतीजे सुफियान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली देहात पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पिस्टल भी बरामद की गई है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, भूरा उर्फ रविन्द्र और बबलू उर्फ विजय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं।बताया जा रहा है कि 04 जनवरी की देर शाम आम के बाग की पैमाइश को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने सुफियान से मारपीट की, लूटपाट की और बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान छीनी गई पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।*एसपी सिटी शंकर प्रसाद* ने बताया कि बाग के फ्रंट की पैमाइश के दौरान अचानक विवाद बढ़ा, जो हिंसक घटना में बदल गया। मामले में कुल आठ आरोपी नामजद हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का दावा है कि शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
