जिला प्रदर्शनी 2026 का आयोजन 7 मार्च से 6 अप्रैल तक

बुलन्दशहर : जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला प्रदर्शनी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी 2026 का आयोजन 07 मार्च 2026 से 06 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय का विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी स्थल पर निर्माण कार्य, दुकानों के किराए में वृद्धि, कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराने तथा विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं तथा सभी ठेकों की प्रक्रिया नियमानुसार समय पर संपन्न कर ली जाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए।बैठक में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ निशा ग्रेवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *