कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया
बुलंदशहर : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर जहांगीराबाद क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को चित्रों व विवरणों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।स्मृति ईरानी ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन का प्रेरक उदाहरण है, जिससे युवा पीढ़ी को दिशा मिलती है। वहीं जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि अटल जी के विचार आज भी देश को मार्गदर्शन दे रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
